उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र को काले झंडे और गुब्बारे दिखाने के आरोपी में यूथ कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार - हल्द्वानी न्यूज

गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे थे. तभी यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सीएम को काले झंडे और गुब्बारे दिखाए थे.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Feb 28, 2020, 6:14 PM IST

हल्द्वानी: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे और गुब्बारे दिखाने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. काठगोदाम थाना पुलिस ने सभी को आईपीसी की धारा 181, 332, 336 और 353 के तहत गिरफ्तार किया है.

इस मामले में उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के दबाव में आकर पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जमानत पर रिहा होने के बाद यूथ कांग्रेस सरकार और दबाव में काम करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ आंदोलन करेगी.

पढ़ें-उत्तराखंडः अटल आयुष्मान योजना में सरकार ने किया बदलाव, कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी

इस मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री रावत के काफिले के नजदीक पहुंचकर उन्हें काले झंडे और काले गुब्बारे दिखाते हुए नारेबाजी की थी. प्रदर्शनकारियों ने वीआईपी काफिले में व्यवधान डालने की कोशिश की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

बता दें कि, गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौर पर नैनीताल पहुंचे थे, इस दौरान हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह समेत तीन लोगों मुख्यमंत्री के काफिल को काले झंडे और गुब्बारे दिखाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details