उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं को फ्री में मिलेगी कमर्शियल ड्राइविंग ट्रेनिंग, प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा मानदेय - Self employment in Uttarakhand

Free Vehicle Driving Training in Uttarakhand उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में उत्तराखंड परिवहन विभाग युवाओं को मुफ्त में व्यावसायिक वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने जा रहा है. यही नहीं प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को 100 रुपए रोजाना मानदेय भी दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:41 AM IST

युवाओं को फ्री में मिलेगी कमर्शियल ड्राइविंग ट्रेनिंग

हल्द्वानी: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड परिवहन विभाग ड्राइविंग सीखने वाले युवाओं को मुफ्त में व्यावसायिक वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने जा रहा है. जिसके तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान किसी तरह का फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान परिवहन विभाग उनको रोजाना ₹100 मानदेय भी देगा. परिवहन विभाग पहले चरण में एससी,एसटी और ओबीसी के साथ आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को ट्रेनिंग देने जा रहा है. जहां कमर्शियल वाहन ट्रेनिंग सीखने वाले युवाओं को 2 से 3 सप्ताह की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.

ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों को रहने खाने की सभी व्यवस्था और खर्च उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाया जाएगा. फिलहाल मुफ्त ड्राइविंग ट्रेनिंग योजना देहरादून के आईडीटीआर में कराई जाएगी. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं से आवेदन मांगा जा रहे हैं. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिलेवार कोटा निर्धारित किया गया है, जहां प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी संभाग अंतर्गत नैनीताल जिले से 65, चंपावत जिले से 22 और उधमसिंह नगर जिले से 68 लोगों को प्रशिक्षण का मौका दिया जाएगा.
पढ़ें-हल्द्वानी में बनेगा उत्तराखंड का पहला हाईटेक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, 30 कमरों का होगा हॉस्टल

उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कमर्शियल वाहन प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद वाहन चलाने का कुशल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जो कमर्शियल वाहन चलाने के लिए वैध रहेगा, जिससे वह रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई युवा प्रशिक्षण लेना चाहता है तो अपनी नजदीकी उप संभागीय कार्यालय में जाकर संपर्क कर आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकता है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details