हल्द्वानीःउत्तराखंड परिवहन निगम को दिसंबर तक 300 नई बसें से मिलने जा रही हैं. इससे पहले परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने हल्द्वानी रोडवेज डिपो से 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जल्द ही डेढ़ सौ बसें पर्वतीय मार्गों पर चलेंगी. जबकि, डेढ़ सौ बसें मैदानी मार्गों पर चलेंगी. सभी नई बसें अत्याधुनिक जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस हैं.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने हल्द्वानी से 10 नई बसों को दिखाई हरी झंड़ी. हल्द्वानी के रोडवेज डिपो से परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने 10 नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े शामिल किया. इस दौरान उन्होंने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं खुद परिवहन मंत्री ने बस में सवार होकर सफर भी किया. साथ ही बस से जुड़ी सभी तकनीकी के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढे़ंःदीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि लंबे समय से निगम को नई बसों की जरूरत थी. जिसे देखते हुए परिवहन निगम ने 300 अत्याधुनिक तकनीक से बनी नई बसें खरीदी हैं. जिसमें से 150 बसें पर्वतीय मार्गों पर जबकि, 150 बसें मैदानी मार्गों पर चलाई जाएंगी. सभी बसें दिसंबर तक परिवहन निगम को मिल जाएंगी.
ऐसे में परिवहन निगम में बसों की कमी काफी हद तक दूर होगी. इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. जिसकी सीधी देखरेख मुख्यालय स्तर पर की जाएगी. साथ ही बताया कि बसों में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
ये भी पढे़ंःमिनी इंडस्ट्रियल इस्टेट पर भारी अधिकारियों की हीलाहवाली, आज तक नहीं लगा उद्योग
वहीं, उन्होंने कहा कि नई बसों के आ जाने से घाटे में चल रहा परिवहन निगम काफी हद तक घाटे से उभरेगा. उत्तराखंड पर्यटन से जुड़ा राज्य है. इसे देखते हुए बसों में भी राज्य से जुड़े हुए पर्यटन क्षेत्र को दर्शाया गया है.