उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी बस सेवा - बस सेवाएं शुरू

कोरोना महामारी के बीच शासन-प्रशासन से मिली अनुमति के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम अपने बसों का संचालन शुरू कर दिया है. मुख्यालय के निर्देश के बाद अब परिवहन निगम हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है.

buses
हल्द्वानी

By

Published : Oct 6, 2020, 7:55 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना संकट के बीच शासन से अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम अपने बसों का संचालन शुरू कर दिया है. हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश-दिल्ली से रोडवेज सेवा जोड़ने के बाद परिवहन निगम ने मंगलवार से हल्द्वानी से राजस्थान के जयपुर से अपनी बस सेवा शुरू कर दी है. वहीं, परिवहन निगम दो-तीन दिनों के भीतर चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम यशपाल सिंह ने बताया कि मुख्यालय से जिस तरह से अनुमति मिल रही है. मुख्यालय के निर्देश के अनुसार उन रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. जयपुर के बाद अब परिवहन निगम हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है. जिसके लिए मुख्यालय से एक-दो दिनों के भीतर आदेश प्राप्त हो जाएंगे. आदेश प्राप्त होते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें:मसूरी में 100 साल पहले आई थी कार, जिसे देखने उमड़ी थी भीड़

यशपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण चलते रोडवेज की बसों के टैक्स बचत के चलते परिवहन विभाग को सरेंडर किया गया था. मुख्यालय के आदेश के बाद आवश्यकतानुसार सरेंडर बसों को रिलीज कराने का भी काम किया जा रहा है. जिससे कि समय रहते बसों को संचालन किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details