हल्द्वानी: शिक्षा में नवाचार माध्यम से शैक्षिक गुणवत्रा को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (National Institute of Educational Planning and Administration) ने देशभर के 91 शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. इनमें उत्तराखंड के तीन शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.
उत्तराखंड के शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार भास्करा नंद पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग (नैनीताल) और अमित चौहान, उप शिक्षा अधिकारी नौगांव उत्तरकाशी को वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर नीपा के वाइस चांसलर प्रो. एन वर्गीस, प्रोफेसर कुमार सुरेश सहित देशभर के पुरस्कृत शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:UTTARAKHAND ELECTION: रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट, गिनाईं प्राथमिकताएं
कोटाबाग खंड के शिक्षा अधिकारी भाष्करा नंद पांडे को 'मिशन मोटिवेशन एंड कम्पीटिशन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रतिवर्ष गुणात्मक रूप से वृद्धि की. साथ ही विभिन्न पाठ्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है. कोटाबाग में भाष्करा नंद पांडे ने वर्ष 2016 से मिशन मोटिवेशन एंड कम्पीटिशन की शुरुआत की.
जिसके तहत उन्होंने माध्यामिक स्तर के विद्यालयों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की पहल की. जिसके फलस्वरूप छात्र छात्राओं की प्रतिभागिता बढ़ने से उनके सर्वत्र विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ. प्रत्येक विषय में शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से शिक्षकों ने भी अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान दिया.