हल्द्वानी: प्रदेशवासियों के लिये खुशखबरी है. 26 जनवरी के दिन राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को प्रदर्शित किया गया था. इस झांकी को तीसरा स्थान मिला है. बाबा केदार की झांकी को दर्शाने में हल्द्वानी के दिवेश पंत ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार उत्तराखंड की बाबा केदार की झांकी को शामिल किया गया था. झांकी का नाम 'केदारखंड' रखा गया था. इस झांकी ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस झांकी में हल्द्वानी के रहने वाले देवेश पंत ने बाबा केदार मंदिर के शंकराचार्य की भूमिका निभाई है.'केदारखंड' की झांकी के अगले हिस्से में उत्तराखंड के राज्य पशु कस्तूरी मृग को दिखाया गया था.
राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को भी झांकी में दिखाया गया था. झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को भी दर्शाया गया था. झांकी में बाबा केदार का भव्य मंदिर भी दर्शाया गया था जिसमें मंदिर के ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को भी दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने किया मार्च
इसके अलावा केदारधाम में आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को भी इस झांकी के माध्यम से दिखाया गया था जो राजपथ पर आकर्षण का केंद्र रहा. झांकी में मंदिर के शंकराचार्य के रूप में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के भूगोल के शोध छात्र देवेश पंत ने अपनी भूमिका निभाई.