हल्द्वानी: राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस काठगोदाम में स्थानीय निकायों द्वारा तैयार किए जा रहे मतदाता सूची सर्वेक्षण कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर स्थानीय निकायों के लिए मतदाता सूची 8 दिसंबर 2023 तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कर सूची में नाम दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 2 फरवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
Preparation for Uttarakhand civic elections उत्तराखंड राज्य चुनाव आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची दो फरवरी 2024 को जारी की जाएगी. 8 दिसंबर 2023 तक गणना और सर्वेक्षण कर सूची में नाम दर्ज करने का कार्य किया जाएगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 28, 2023, 3:50 PM IST
|Updated : Nov 28, 2023, 3:58 PM IST
चंद्रशेखर भट्ट ने मतदाता सूची तैयार कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची को संवेदनशीलता के साथ करें. कोई भी संगणकों के वार्डों में कोई मतदाता छूट जाता है तो उस वार्ड की जिम्मेदारी संबंधित संगणक की होगी. उन्होंने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि लापरवाही होने पर संबंधित संगणक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि भारत का ऐसा नागरिक जो राज्य की नगर स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहा हो, 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो, अपना नाम वोटर लिस्ट में सूचीबद्ध कर सकता है.
ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव को लेकर आप-कांग्रेस का BJP पर निशाना, बोले- भाजपा को सता रहा हार का डर, इसीलिए नहीं करा रहे Election
उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर के पश्चात भी लोगों के नाम मतदाता सूची से छूट जाते हैं या वार्ड परिवर्तित होता है तो उसकी सूचना भी निकाय कार्यालय या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अपील दायर कर अपना नाम अंकित कर सकते हैं. अंतिम वोटर लिस्ट 2 फरवरी 2024 को जारी होगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची बनाने के दौरान आम जनता मतदाता सूची तैयार करने वाले अधिकारियों का सहयोग करे. जिससे कि भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके.