हल्द्वानी:उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मिनी स्टेडियम में 4 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फुटबॉल ग्राउंड का शिलान्यास किया. इस दौरान जोगिंदर रौतेला समेत भाजपा के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
Football Players के लिए अच्छी खबर, हल्द्वानी में बनेगा स्टेडियम, खेल मंत्री ने किया शिलान्यास
कुमाऊं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में फुटबॉल ग्राउंड का शिलान्यास किया गया, जिससे यहां के खिलाड़ी उभरकर आगे आ सकें. वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका वो लाभ ले सकते हैं.
खेलों को बढ़ावा देने की पहल:खेल मंत्री रेखा आर्य ने भूमि पूजन के दौरान बातचीत में कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाने का प्रयास कर रही है. हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. यहां के स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड की बेहद डिमांड थी, जिसको देखते हुए राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड बनाया जा जा रहा है. ताकि हमारे यहां के खिलाड़ियों को दूसरी जगह ना खेलना पड़े. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी के स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतें होती थी. क्योंकि यहां पर अच्छे ग्राउंड नहीं थे. ऐसे में सरकार ने खिलाड़ियों की जरूरतों को समझा और नया फुटबॉल ग्राउंड बनाने का फैसला लिया है. ताकि खिलाड़ी अच्छी तरह प्रैक्टिस कर सकें. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.
पढ़ें-Scholarship For Studies: श्रमिक बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति पाने को यहां करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 मार्च
स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के होंगे मैच:देहरादून और हल्द्वानी में सभी खेलों के लिए स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जहां कई तरह के स्पोर्ट्स खेले जाएंगे तो वहीं देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी खिलाड़ियों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे खिलाड़ी योजनाओं का लाभ ले सकें. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं उत्तराखंड में होनी हैं. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में बनने जा रहा फुटबॉल मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान होगा, जहां कुमाऊं मंडल के फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस कर सकेंगे और मैदान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी.