हल्द्वानी: समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विधवा पेंशन पाने वालों के बेटियों की शादी के लिए हर साल अनुदान देता है, लेकिन वर्ष 2020-21 में शादी अनुदान को लेकर किए गए आवेदन को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में इस साल 902 आवेदन पहुंचे हैं, लेकिन एक परिवार को भी अनुदान की अनुमति नहीं मिली है.
समाज कल्याण विभाग निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में शादी के अनुदान के लिए 902 आवेदन पूरे प्रदेश से आए हैं. कोविड-19 के चलते इस बार बजट में देरी हो रही हैं. यह योजना वर्तमान में सीमित बजट पर निर्भर करती हैं. ऐसे में बजट उपलब्ध होने की स्थिति पर ही सूचीबद्ध तरीके से आवेदनों की मंजूरी को प्रारंभ की जाएगी. बजट मिलने के बाद ही आवेदनों की स्वीकृति होगी.