उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का प्रदर्शन, CM आवास घेराव की दी चेतावनी

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनुसूचित समाज पर अभद्र टिप्पणी की आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होती तो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

मुख्यमंत्री का आवास का होगा घेराव
मुख्यमंत्री का आवास का होगा घेराव

By

Published : Aug 28, 2020, 5:35 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं के बिंदुखाता क्षेत्र में महिला द्वारा अनुसूचित समाज के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. टिप्पणी से नाराज अनुसूचित समाज धरना-प्रदर्शन के जरिए अपना विरोध जता रहा है.

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का प्रदर्शन,

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने प्रदेश सरकार और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में आरोपी महिला की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो जल्द मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान, कहा- आरोप साबित करें तो दे दूंगा इस्तीफा

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि महिला ने जिस तरह से अनुसूचित समाज के व्यक्ति के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसकी वजह से पूरा समाज अपमानित हो रहा है. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी महिला गिरफ्तार नहीं हुई है. उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच के अध्यक्ष दौलत कुमार ने कहा कि महिला की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनके कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details