उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

41 गेस्ट हाउस और 35 आश्रमों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भेजा नोटिस

कुमाऊं मंडल विकास निगम के 41 गेस्ट हाउस और 35 आश्रमों को उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस जारी किया है.

haldwani
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भेजा नोटिस

By

Published : Sep 8, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:56 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के 41 गेस्ट हाउस और 35 आश्रमों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कुमाऊं मंडल के गेस्ट हाउस के प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा मंडल के 35 आश्रमों को बिना सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और जलवायु अधिनियम के बिना आश्रम चलाए जाने पर नोटिस जारी की है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के 41 गेस्ट हाउस और 35 आश्रम और धर्मशाला बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहमति से चल रहे है. इनके द्वारा जलवायु अधिनियम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं है. जिसके बाद जांच के दौरान इन को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाएं ठीक कर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की सहमति ले.

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भेजा नोटिस.

ये भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, चारधाम प्रोजेक्ट में केंद्र कराए पौधरोपण

आरके चतुर्वेदी ने कहा कि अगर समय रहते गेस्ट हाउस और आश्रमों द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details