नैनीताल:उत्तराखंड पुलिस पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोगों के लिए 20 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच हल्द्वानी में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाने जा रही है. जिसमें देश के जाने-माने डॉक्टर लोगों का उपचार करने पहुंचेंगे. इस दौरान दिव्यांगों को व्हील चेयर और वैशाखी आदि वितरित की जाएंगी.
डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि पुलिस एनआईवीएच संस्था के साथ मिलकर मेडिकल कैंप लगाने जा रही है. जिसमें गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही विभिन्न प्रकार के उपचार भी निःशुल्क वितरीत किए जाएंगे और दिव्यांगों को करीब 700 व्हील चेयर और वैशाखी भी वितरित की जाएंगी. जिन लोगों को सुनने की दिक्कत है, उन लोगों को भी निःशुल्क कान की मशीन भी दी जाएगी.