उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहल: पुलिस लगाएगी निःशुल्क मेडिकल कैंप, दिव्यांगों को दिए जाएंगे उपकरण - हल्द्वानी निःशुल्क मेडिकल कैंप

उत्तराखंड पुलिस नैनीताल के हल्द्वानी में कुमाऊं भर के गरीब लोगों के लिए 20 से 31 दिसंबर के बीच निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाने जा रही है. जिसमें गरीबों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा.

uttarakhand police
डीआईजी जगतराम जोशी

By

Published : Dec 16, 2019, 3:05 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड पुलिस पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोगों के लिए 20 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच हल्द्वानी में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाने जा रही है. जिसमें देश के जाने-माने डॉक्टर लोगों का उपचार करने पहुंचेंगे. इस दौरान दिव्यांगों को व्हील चेयर और वैशाखी आदि वितरित की जाएंगी.

डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि पुलिस एनआईवीएच संस्था के साथ मिलकर मेडिकल कैंप लगाने जा रही है. जिसमें गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही विभिन्न प्रकार के उपचार भी निःशुल्क वितरीत किए जाएंगे और दिव्यांगों को करीब 700 व्हील चेयर और वैशाखी भी वितरित की जाएंगी. जिन लोगों को सुनने की दिक्कत है, उन लोगों को भी निःशुल्क कान की मशीन भी दी जाएगी.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: बर्फबारी पर्यटकों के लिए बनी मुसीबत, डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें, इससे पहले कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी की पहल पर नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में पुलिस के द्वारा गरीबों को रजाई और गर्म कपड़े वितरित किए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा अब निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाने का फैसला किया है, ताकि उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details