हल्द्वानी:तमिलनाडु में लापता विपिन शर्मा को उत्तराखंड पुलिस ने चैंगलपट्टू रेलवे स्टेशन से सकुशल ढूंढ लिया है. विपिन अपने भाई प्रमोद की तीमारदारी में गया था. जहां से वो लापता हो गया था. अब उत्तराखंड पुलिस विपिन और प्रमोद के शव को उत्तराखंड ला रही है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के देवीधुरा क्षेत्र के बरौली गांव का युवक प्रमोद चंद शर्मा तमिलनाडु के चैंगलपट्टू जिले के गुडुवांचरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक यूनिवर्सिटी में कुक का काम करता था. बीते 23 अक्टूबर को एक्सीडेंट होने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां 26 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी. प्रमोद चंद्र की तीमारदारी के लिए उसका छोटा भाई विपिन शर्मा तमिलनाडु गया था. जहां से वो लापता हो गया.
ये भी पढ़ेंःचंपावत के युवक की तमिलनाडु में मौत के बाद से छोटा भाई लापता, परिवार की गुहार पर पुलिस टीम रवाना
बीते कई दिनों से उसका फोन बंद होने के बाद परिजन काफी चिंतित थे. जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ तमाम आला अधिकारियों से लापता भाई को ढूंढ़ने और मृतक का शव लाने की गुहार लगाई थी. जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को चंपावत पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और 2 कांस्टेबल को तमिलनाडु भेजा था. जहां बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से लापता भाई विपिन की तलाश की.
ये भी पढ़ेंःचंपावत के प्रमोद की तमिलनाडु में हुई मौत, लेने गया छोटा भाई थाने से हुआ लापता, CM से मदद की गुहार
डीआईजी भरणे ने बताया कि तमिलनाडु में सबसे ज्यादा दिक्कत वहां की स्थानीय बोलचाल और भाषा के वजह से हो रही थी. उत्तराखंड पुलिस के उन जवानों को भेजा गया था, जो इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट थे और उनके माध्यम से सफलता पाई गई है. मृतक का भाई केशल चैंगलपट्टू रेलवे स्टेशन में मिला है. फिलहाल, पुलिस उत्तराखंड पुलिस मृतक के साथ-साथ भाई को भी साथ लेकर आ रही है.