हल्द्वानी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ-साथ पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय और निर्वाचन विभाग की ओर जारी की गई गाइडलाइन के तहत तैयारियां की जा रही हैं.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि मतदान के लिए अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत पीएससी, पीआरडी और होमगार्ड के जवानों की डिमांड की गई है. इसके अलावा संवेदन और अति संवेदनशील बूथों पर कितनी फोर्स की व्यवस्था की जानी है. उसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.