हल्द्वानी:नवाबी रोड के रहने वाली एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि झूमि कपकोट बागेश्वर निवासी भूपाल सिंह (26) ने 23 सितंबर 2021 को नाबालिग (14) को हल्द्वानी से बहला-फुसलाकर अपने साथ नागपुर महाराष्ट्र ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में पीड़ित परिवार में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.