उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नेपाली भाषा में होगा डिप्लोमा, गढ़वाली-कुमाऊंनी भी होंगे शुरू - student will study nepali language

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नेपाली भाषा में 6 महीने का प्रमाण पत्र और एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है. जबकि, गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में भी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. साथ ही स्किल शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल कारोबार का पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा.

uttarakhand open university
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 24, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:39 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) अब क्षेत्रीय भाषा के तहत नेपाली भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रहा है. इसी सत्र से नेपाली भाषा में 6 महीने का प्रमाण पत्र और एक साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में भी प्रमाण पत्र व डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

दरअसल, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी विद्याशाखा की ओर से क्षेत्रीय भाषा के तहत नेपाली भाषा पाठ्यक्रम संचालित करने का निर्णय अध्ययन समिति (बीओएस) की वर्चुअल बैठक में लिया गया. यह बैठक विद्याशाखा के निदेशक प्रो. एचपी शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पाठ्यक्रम शुरू करने से संबंधित 8 मार्च 2021 को संपन्न हुई विशेषज्ञ समिति की ओर से तैयार पाठ्यवस्तु के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई.

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी कार्यशाला..

नेपाली भाषा में 6 महीने का प्रमाण पत्र और एक साल का डिप्लोमा कोर्स

प्रस्ताव के अनुसार नेपाली भाषा में 6 माह का प्रमाण पत्र व एक वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) के मानकों के तहत 28 क्रेडिट का होगा. इनमें प्रवेश की योग्यता 12वीं पास है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश रयाल ने बताया कि क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देना होगा. प्रो. ओपीएस नेगी का कहना है कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है. हमारा नेपाल से रोटी-बेटी का रिश्ता पहले से ही रहा है, इसलिए नेपाली भाषा हमारे लिए एक क्षेत्रीय भाषा से कम नहीं.

ये भी पढ़ेंःयूओयू में अब क्षेत्रीय भाषाओं की होगी पढ़ाई, नेपाली को भी किया गया शामिल

गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में भी शुरू होंगे प्रमाण पत्र व डिप्लोमा पाठ्यक्रम

डॉ. रयाल ने कहा कि कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित पाठ्यक्रमों के प्रस्ताव के तहत कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा में भी प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया जाना है. जिनकी विशेषज्ञ समिति और अध्ययन समिति की बैठक जल्द ही कराई जाएंगी. इसी सत्र 2021-22 में ये तीनों पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. वहीं, अध्ययन समिति की बैठक में गुवाहाटी विश्वविद्यालय से डॉ. खगेन शर्मा, बीएचयू से प्रोफेसर दिबाकर प्रधान, दार्जिलिंग पीजी कॉलेज से डॉ. नवीन पौडयाल और डॉ. राजकुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में जल्द होंगे ऑनलाइन एग्जाम, तैयारियां पूरी

स्किल शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल कारोबार का पाठ्यक्रम होगा शुरू

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने स्किल शिक्षा को भविष्य की जरुरत और रोजगार प्राप्ति के लिए एक आवश्यक कड़ी बताया. कार्यशाला विद्यार्थियों के व्यावसायिक एवं कौशल निर्माण हेतु स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज की ओर से आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःगुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 117 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

व्यावसायिक विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले सत्र में कई और वोकेशनल पाठ्यक्रमों को शुरू करने जा रहा है. जिनमें मुख्य रूप से अमेजन वेब सर्विसेज के तहत क्लाउड फाउंडेशन एवं मशीन लर्निंग मुख्य हैं. यह सभी पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में ही शुरू किए जाएंगे. भविष्य में डाटा साइंस विषय पर भी पाठ्यक्रम संचालन के बारे में विचार किया जा रहा है, जोकि जल्द ही साकार रूप लेगा.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details