उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है.

Uttarakhand Open University
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी

By

Published : Sep 12, 2020, 6:51 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है. इससे 50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को राहत मिली है. विश्वविद्यालय इस बार केवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की ही परीक्षाएं कराएगा, जो 14 सितंबर से शुरू हो रही है.

कुलपति ओपीएस नेगी के मुताबिक, कोरोना महामारी को देखते हुए स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं होंगी. स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में किस आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा, इसका निर्णय 16 सितंबर को होने वाली कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'

मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं भी 14 सितंबर से शुरू हो रही हैं. विवि इस बार केवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की ही परीक्षाएं कराएगा. कुलपित ओपीएस नेगी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में किस आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा, इसका निर्णय कमेटी की ओर से लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर स्नातक एवं पीजी के अंतिम वर्ष के 15, 444 परीक्षार्थी पेपर देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details