उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी छात्रों दी सौगात, डीजी लॉकर से घर बैठे मिलेगी मार्कशीट

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले छात्र फाइनल ईयर की डिग्री घर बैठे डीजी लॉकर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इससे छात्र को विश्वविद्यालय और अध्ययन केंद्र के चक्कर चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी .

haldwani
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी

By

Published : Jan 19, 2020, 3:34 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा देने के बाद अब आपको फाइनल ईयर की डिग्री और मार्कशीट के लिए विश्वविद्यालय या अध्ययन केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. छात्र अब घर बैठे अपने डिग्री और मार्कशीट को डीजी लॉकर से निकाल सकते हैं.

डीजी लॉकर के माध्यम से छात्रों को अपने डिग्री और मार्कशीट लोड करने के लिए छात्रों को अपने अनुक्रमांक,जन्मतिथि और नामांकन दर्ज करने होंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस व्यवस्था को जल्द लागू करने जा रहा है. ऐसे में अब आप घर बैठे अपने मार्कशीट और डिग्री को डीजे लॉकर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी

ये भी पढ़े: 1984 दंगे में सबकुछ गंवाने वाले बुजुर्ग की पथराई आंखे, मुआवजे की आस

गौरतलब है कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस सत्र में करीब 65 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्रों के मार्कशीट और डिग्री या विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डीजी लॉकर पर डाल दी जाएगी. जिससे कि छात्र कहीं से भी अपने डिग्रियां को डाइनलोड कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि डीजी लॉकर के माध्यम से प्राप्त डिग्रियों को नियुक्ति के दौरान अभ्यर्थी को अपने डिग्रियों की सत्यापन में भी सुविधा मिलेगी. यही नहीं डीजी लॉकर की ज्यादा फायदा पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को मिलेगा और इन अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय या अध्ययन केंद्र का चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details