हल्द्वानी:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बीते महीने संपन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पी डी पंत ने कहा कि अब तक एमए अंग्रेजी, लोक प्रशासन,उर्दू, जियो इंफॉर्मेटिक्स, एमकॉम, एमएससी भौतिक,रसायन, वनस्पति विज्ञान, एलएलएम, साईबर लॉ, बीए योग के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. जल्द ही बीए, बीएससी, बीकॉम आदि सभी के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
वहीं, सीमका (Commonwealth Educational Media Centre for Asia) के सहयोग से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 'वर्चुअल लैब ' कैसे तैयार की जाए, इसको लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस ऑनलाइन कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओपी एस नेगी ने किया. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एक दुरस्थ उच्च शिक्षण संस्थान है.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन, इन विषयों पर हुई चर्चा
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षाफल का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. बीते महीने संपन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं.
दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
पढ़ें-स्थापना दिवस: CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई उपलब्धियां
विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के अंतर्गत जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. ऐसे में विज्ञान के छात्रों की वर्चुअल लैब के माध्यम से कैसे प्रयोगात्मक कक्षाएं संचालित की जाएं, इस पर विशेष जोर दिया जाएगा. यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.