हल्द्वानीःउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा की "ANWER KEY" विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ये परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी अपने प्रवेश परीक्षा के उत्तर वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र की प्रवेश तिथि 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है. साथ ही शीतकालीन सत्र जनवरी 2020 के छात्रों के लिए सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 निर्धारित की है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने कहा कि यदि "ANWER KEY" अवलोकन के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी की कोई आपत्ति होती है तो वह आगामी 25 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई ई-मेल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर के बाद कोई भी शिकायत मान्य नहीं होगी.