हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह (Uttarakhand Open University Convocation) 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें सत्र 2019-20 और 20-2021 के छात्रों को उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा विशिष्ट कार्य के लिए दो लोगों को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एचएस नयाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कोविड 19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. जिसके तहत इस बार केवल स्वर्ण पदक पाने वाले छात्रों को ही बुलाया जाएगा. करीब 50 छात्रों को गोल्ड मेडल की उपाधि से नवाजा जाएगा. जिनके लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए जाएंगे.