उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 दिसंबर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल छात्रों को देंगे उपाधि

हल्द्वानी में 28 दिसंबर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अथिति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह छात्रों उपाधि प्रदान करेंगे.

uttarakhand open university
हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 22, 2021, 6:28 PM IST

हल्द्वानी: 28 दिसंबर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह में आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में नैनीताल के पद्मश्री अनूप साह और पौड़ी के शिक्षक एवं पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2019-20 व 20-21 सत्र के स्नातक स्तर पर आठ, स्नातकोत्तर के 28, 6 प्रायोजक मेडल और 3 छात्रों को कुलाधिपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह छात्रों उपाधि प्रदान करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें:CM धामी का बागेश्वर दौरा कल, कांडा महोत्सव में होंगे शामिल, कपकोट में जनसभा को करेंगे संबोधित

इस संबंध में कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. जिसके तहत इस बार केवल स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है. जिनके लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details