हल्द्वानीः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने ग्रीष्मकालीन प्रवेश तिथि बढ़ाते हुए 30 नवंबर से 31 दिसंबर कर दी है. प्रवेश तिथि बढ़ने के पीछे छात्रों के भविष्य को ध्यान रखा गया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी के निर्देश के बाद तिथि बढ़ाई गई है.
कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 के बाद बहुत से छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं. ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है. इस तिथि तक सामान्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकते हैं.
पढ़ेंः दहेज लोभियों ने की 10 लाख रुपए और मर्सिडीज की डिमांड, विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक करीब 68000 छात्र ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले चुके हैं. जबकि इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट uou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं.
विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र 31 दिसंबर तक अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल के माध्यम और हार्ड कॉपी में कमेंट जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओपन यूनिवर्सिटी के सभी अध्ययन केंद्रों से पंजीकृत छात्रों को सूचित करने को कहा गया है कि अपने असाइनमेंट जमा करा दें.