हल्द्वानी: परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने आंबेडकर जयंती के मौके पर अपने आवास में उनको श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. इस मौके पर यशपाल आर्य ने सभी से भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए कानून का पालन करने की अपील की.
यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह बाबा भीमराव आंबेडकर ने जीवन भर दलितों की सेवा की. आज बाबा साहब के बनाए गए संविधान के अनुरूप देश चल रहा है. बाबा साहब ने सभी को समानता का अधिकार दिया. बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.