उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर महाविद्यालय में जल्द शुरू होंगे दो नए कोर्स, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया भरोसा - रामनगर की खबरें

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि वे प्रत्येक डिग्री कॉलेज में पांच व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अनुमति सब जगह दे रहे हैं. ताकि बच्चे रोजगार परख पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकें और उनको रोजगार मिल सकें.

ramnagar
रामनगर महाविद्यालय में जल्द शुरू होंगे दो नए कोर्स

By

Published : Jan 21, 2021, 12:57 PM IST

रामनगर: लंबे समय से छात्रों द्वारा रामनगर महाविद्यालय में बीबीए और बीकॉम ऑनर्स शुरू की मांग की जा रही है. वहीं इस विषय पर जब उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक डिग्री कॉलेज में पांच व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अनुमति सब जगह दे रहे हैं. ताकि बच्चे रोजगार परख पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकें और उनको रोजगार मिल सकें.

रामनगर महाविद्यालय में जल्द शुरू होंगे दो नए कोर्स

ये भी पढ़ें:2020 में कुमाऊं मंडल में हुए 442 सड़क हादसे, 271 लोगों की गई जान

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इस कोविड काल में भारत सरकार ने नए सब्जेक्ट शुरू करने के लिए मना किया था, लेकिन अब वैक्सीन आ गई है. मैं आशा करते हुए कह सकता हूं कि जल्द ही अब जो भी पीजी कॉलेज हैं, वहां, बीबीए और एमबीए जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details