उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वसूली अभियान में तेजी लाएगा खनन विभाग, अब तक इतना राजस्व वसूल चुका विभाग - Haldwani mining department action news

वसूली रफ्तार धीमी होने के चलते अब खनन विभाग वसूली अभियान में तेजी लाने जा रहा है. जिससे अवैध खनन पर लगाम लग सके.

haldwani
वसूली अभियान में तेजी लाएगा खनन विभाग

By

Published : Jul 9, 2021, 9:32 AM IST

हल्द्वनी:खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. अवैध खनन को लेकर खनन विभाग लगातार कार्वाई कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध खनन के मामले खनन विभाग के सामने 41 प्रकरण सामने आए, जिनको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने 12 करोड़ 24 लाख 32 हजार रुपए की जुर्माने की कार्रवाई की. जिसके सापेक्ष में खनन विभाग अभी तक मात्र 29 लाख 61 हजार रुपए की वसूली की है. वहीं, वसूली रफ्तार धीमी होने के चलते अब खनन विभाग वसूली अभियान में तेजी लाने जा रहा है.

उपनिदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद भी विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 मार्च तक अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते जुर्माना वसूली की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन अब वसूली के लिए विभाग सख्ती अपनाने जा रहा है. जिसके तहत जुर्माना करता को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं.

वसूली अभियान में तेजी लाएगा खनन विभाग.

पढ़ें-साइबर क्राइम: 12 लाख की बीमा पॉलिसी के चक्कर में गंवा दिए छह लाख

इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं, उनका भी निस्तारण करने का काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि विभाग द्वारा अवैध खनन के रूप में स्टोन क्रशर संचालकों, खनन पट्टों के अलावा नदियों से अवैध खनन के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. वहीं, खनन विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में सभी प्रकार के 103 करोड़ 54 लाख 84 हजार रुपए राजस्व वसूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details