उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड प्रवासियों को बॉर्डर पर दिखाना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट - एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के बॉर्डर पर सख्ती बरतते हुए बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा प्रवासियों को रोककर उनकी rt-pcr रिपोर्ट चेक की जाए.

haldwani
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी

By

Published : Apr 23, 2021, 12:31 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है. वहीं, बाहरी प्रदेशों से भारी संख्या में लोग और प्रवासी उत्तराखंड को आ रहे हैं. ऐसे में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सख्त कदम उठाने की बात कहीं.

उत्तराखंड प्रवासियों को बॉर्डर पर दिखाना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट.

गौर हो कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के बॉर्डर पर सख्ती बरतते हुए बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा प्रवासियों को रोककर उनकी rt-pcr रिपोर्ट चेक की जाए. साथ ही स्मार्ट सिटी में उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाए.


एसएसपी नैनीताल और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पुलिस और विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को सीमा पर रोककर उनको स्मार्ट सिटी पोर्टल और आरटी- पीसीआर टेस्ट को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बिना स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराए या आरटी- पीसीआर टेस्ट नहीं दिखाने वाले लोगों को नैनीताल सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाए.

पढ़ें:कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई मजबूत, मिले 345 नए चिकित्साधिकारी

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अब बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों के साथ अभियान चलाकर बाहर से आने वाले लोगों को जांच की करेगा. जो लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ में नहीं लेकर आ रहे हैं या स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं कराया है उनको बॉर्डर पर ही रोककर कोविड टेस्ट करवाकर प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम, बागजाल, मोती नगर में भी कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details