उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मंडी समिति की जमीनों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे, जर्जर गेस्ट हाउस होंगे रिपेयर - रामनगर पहुंचे मंडी समिति के अध्यक्ष

Encroachments will be removed from Mandi lands In Uttarakhand उत्तराखंड मंडी समिति अपनी जमीनों पर से अवैध कब्जे हटाएगी. रामनगर पहुंचे मंडी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि समिति की आय बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मंडियों में जर्जर हो चुके गेस्ट हाउस को रिपेयर किया जाएगा, जिससे किसानों को उनका लाभ मिल सके.

Etv Bharat
रामनगर मंडी समिति समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 9:51 AM IST

रामनगर: शहर पहुंचे दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि उत्तराखंड में जिन स्थानों पर मंडी समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है, उसे शीघ्र हटाया जाएगा. जहां पर भी मंडी की खाली जमीन पड़ी है, उनका सही उपयोग किस रूप में किया जाए, जिससे मंडी की आय बढ़ाई जा सके और जनता को इसका लाभ मिल सके इसकी प्लानिंग की जाएगी.

रामनगर पहुंचे मंडी समिति के अध्यक्ष: उत्तराखंड मंडी समिति के अध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू के प्रथम बार रामनगर आगमन पर मंडी समिति अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल एवं मंडी सचिव सहील अहमद के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रामनगर मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल द्वारा उनके कार्यकाल में मंडी समिति के विकास को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही रामनगर मंडी को और विकसित करने को लेकर कई सुझाव दिए गए.

मंडी समिति की जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे: दर्जा राज्य मंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि उत्तराखंड की सभी मंडियों का चहुमुंखी विकास करना एवं उनकी आय बढ़ाने के साथ ही व्यापारियों और किसानों को लाभ देना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और उनका प्रयास है कि किसानों एवं व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सभी से मंडी का टैक्स भी समय पर जमा करने की अपील की. डब्बू ने कहा कि उत्तराखंड में जिन-जिन स्थानों पर मंडी समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है, उसे शीघ्र हटाया जाएगा.

मंडी समिति की आय बढ़ाने पर जोर: उत्तराखंड मंडी समिति अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर भी मंडी की खाली जमीन पड़ी है, उनका सही उपयोग किया जाएगा, जिससे मंडी की आय बढ़ाई जा सके और जनता को इसका लाभ मिल सके. इस पर भी कार्य योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ मंडियों में किसानों के लिए जो गेस्ट हाउस बने हैं, उनकी स्थिति जर्जर बनी हुई है. इन गेस्ट हाउसों को भी ठीक कराया जाएगा. इससे मंडी में अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: मंडी परिषद के अध्यक्ष ने हल्द्वानी में मारा छापा, टैक्स चोरी करने वाले दो ट्रकों को पकड़ा, चार गुना जुर्माना वसूला

ABOUT THE AUTHOR

...view details