नैनीताल: साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब उत्तराखंड क्रांति दल चुनावी मोड में आ गया है. इसी कड़ी में नैनीताल के पूर्व विधायक नारायण सिंह जानतवाल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब दर्जन भर से अधिक लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता भी ली.
इस दौरान पूर्व विधायक नारायण सिंह जनतवाल ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद से भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी प्रदेश पर राज किया. लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने राज्य आंदोलनकारियों की अवधारणाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश आज तक नहीं बन सका है. ऐसे में आज भी प्रदेश से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन इसके बावजूद वर्तमान सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से प्रदेश लगातार गर्त की ओर जा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है.