उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की अफवाह, वन विभाग ने कही ये बात - उत्तराखंड के जंगल में लगी आग

आज देशभर में सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की अफवाह फैल रही है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने इस तरह की घटना को पूरी तरफ से खारिज कर दिया है.

uttarakhand jungle fire fake news
उत्तराखंड के जंगल में आग लगने की फैली अफवाह.

By

Published : May 27, 2020, 6:40 PM IST

नैनीताल: आज उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की अफवाह चर्चाओं में आ गयी. देशभर में आग लगने की घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वहीं, वन विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में आग नहीं लगी है.

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की फर्जी तस्वीरें फेसबुक पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही ये तस्वीरें उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की जानकारी दे रही हैं. वहीं, वन विभाग की तरफ से इस बात की पुष्टि की गयी है कि वायरल हो रही तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं.

उत्तराखंड के जंगल में आग लगने की फैली अफवाह.

पढ़ें:बदहाल क्वॉरंटाइन सेंटर्स को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव

मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ पराग मधुकर धकाते ने कहा कि कुमाऊं के जंगलों में किसी तरह की कोई आग नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आज उत्तराखंड के जंगल में आग लगी है. जिसके कारण करीब पांच लोगों की मौत भी हो गयी हैं. जिसके बाद लोगों की चिंतायें भी बढ़ने लगी थी. वहीं, वन प्रभाग अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में आग लगने की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details