उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर उत्तराखंड जन स्वराज मंच ने बुद्ध पार्क में किया प्रदर्शन - Buddha Park Haldwani

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में उत्तराखंड जन स्वराज मंच ने हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

etv bharat
उत्तराखंड जन स्वराज मंच

By

Published : Sep 18, 2020, 7:01 PM IST

हल्द्वानी : प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रदेश के चरमराती अर्थव्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड जन स्वराज मंच ने बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कोरोनावायरस के बीच प्रदेश बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह जनता का बिजली-पानी का बिल और किसानों के कर्ज को माफ करे.


उत्तराखंड जन स्वराज मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एक दिवसीय बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया .इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना संकट के बीच लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए लोगों का बिजली-पानी और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग उठाई. उत्तराखंड जन स्वराज मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. ऐसे में जनता को अब बीजेपी सरकार से भरोसा उठ गया है.

ये भी पढ़ें :CM के पांच साल के बयान पर हरदा ने कसा तंज, कहा- अब तो देंगे पांच सालका हिसाब

प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह नगरकोटी ने कहा कि जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिना रहे हैं. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ उत्तराखंड जन स्वराज मंच अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में भी उतारने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details