देहरादून:नेपाल, तिब्बत और भूटान में बेहद की लोकप्रिय 'छुरपी' पहली बार उत्तराखंड के ग्रोथ सेंटरों में भी तैयार की जा रही है. उत्तराखंड में पहली बार दूध से तैयारी की जा रही है छुरपी पालतू कुत्तों की सेहत बनाएगी. सहकारी क्षेत्र में दूध से छुरपी (डॉग फूड) तैयार करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.
ऐसे बनती है छुरपी
छुरपी को दूध से तैयार किया जाता है. इसके लिए पहले दूध को फाड़ कर उसका पनीर बनाया जाता है. उस पनीर को करीब 28 दिनों तक तक तेज धूप में सुखाया जाता है. जिसके बाद छुरपी खाने के लिए बनकर तैयार हो जाती है. सामान्य शब्दों में समझें तो छुरपी भी एक तरह से कई दिनों तक सुखाई गई पनीर की है. पनीर और छुरपी में अंदर बस इतना है कि पनीर में नमी रहती है और छुरपी में नमी की मात्रा को पूरी तरह से निकालकर कठोर बना दिया जाता है. यह काफी सख्त होती है जो मुंह में कुछ देर रखने पर धीरे-धीरे पिघलने लगती है.
पढ़ें-मिड-डे मील में बच्चों को मिलेगी ताजी सब्जियां, तैयार की जा रही पोषण वाटिका