नैनीताल:नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के जुर्म में निचली अदालत से फांसी की सजा पाए दोषी की अपील पर आज सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मामले के तहत फांसी की सजा पाए दोषी की रिपोर्ट राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल के हड्डी रोग सर्जन हाईकोर्ट में पेश होकर रिपोर्ट सौंपेंगे. आरोपी ने हाईकोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ अपील की है की सड़क दुर्घटना में उसका बायां कंधा व हाथ काम नहीं करता है. ऐसे हालत में न तो वह दुष्कर्म कर सकता है और न ही हत्या के बाद किसी लड़की के शव को पेड़ पर टांग सकता है. हाईकोर्ट के निर्देश पर दून मेडिकल कॉलेज ने दोषी का मेडिकल परीक्षण किया है.
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या करने के जुर्म में देहरादून की पॉक्सो कोर्ट द्वारा फांसी की सजा पाए मोहम्मद अजहर की अपील पर सुनवाई करेगी. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में सीएमओ देहरादून को निर्देश दिए थे कि अभियुक्त की मेडिकल जांच हेतु एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. दून अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दे दी है. जिसमें आरोपी के तथ्यों की पुष्टि हुई है. इसके बाद हाईकोर्ट ने दोबारा मेडिकल रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मांगी है और यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो चुकी है.