नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले में सरकार द्वारा स्लाटर हाउस को संपूर्ण रूप से बंद करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने हरिद्वार में स्लाटर हाउस पर लगी रोक को जारी रखा है. अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि इस मामले में शीघ्र सुनवाई की जाए, क्योंकि सरकार पूरे हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस पर रोक नहीं लगा सकती. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सरकार ने केवल स्लाटर हाउस पर रोक लगा रखी है खाने पर नहीं. मामले के अनुसार सरकार ने 3 मार्च 2021 में आदेश जारी कर हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस पूर्ण रूप से बंद कर दिए थे, जबकि पहले धार्मिक स्थलों तक ही यह आदेश लागू था. जिसके खिलाफ मंगलौर निवासी इफ्तिकार व अन्य ने जनहित याचिका दायर की थी.