उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला, यहां देखें लिस्ट

उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से देर शाम कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गए हैं. साथ ही इन न्यायिक अधिकारियों को जल्द अपनी नवीन तैनाती स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है.

Uttarakhand High Court transferred many judicial officers
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला

By

Published : Jul 29, 2022, 10:29 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कई सिविल जज जूनियर के न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी किये गए हैं. जिसके मुताबिक, शिवानी नाहर, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को रानीखेत ट्रांसफर किया गया है. वहीं,आदर्श त्रिपाठी, सिविल जज (जूनियर) को फाउंडेशन प्रशिक्षण के पूरा होने तक सप्ताह में दो दिन भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा में कैंप कोर्ट आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं.

वहीं, विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा से स्थानांतरित कर द्वितीय अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून के रूप में तैनात किया गया है. उधर, सुश्री दीप्ति पंत, द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को यहीं सिविल जज जूनियर डिवीजन तृतीय पद पर तैनात किया गया है.

पढ़ें-रेखा आर्य ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, इस कार्यक्रम में आने का दिया न्योता

जबकि, सुश्री अवंतिका सिंह चौधरी, तृतीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), देहरादून को चौथा अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनाया गया है. उधर, आदर्श त्रिपाठी, चतुर्थ अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को स्थानांतरित कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), भिकियासैंण जिला अल्मोड़ा में विनीत कुमार श्रीवास्तव के पद पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details