उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई जजों का किया ट्रांसफर, रजिस्ट्रार जरनल विवेक भारती ने जारी किए आदेश, यहां देखे लिस्ट

उत्तराखंड में आज बड़ी संख्या में जजों को ट्रांसफर किया गया है. उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जरनल विवेक भारती ने जजों के ट्रांसफर को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:53 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज गुरुवार 6 अप्रैल को कई जिला न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीश, सिसिल जज सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए है. उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जरनल विवेक भारती की ओर गुरुवार शाम को अधिसूचना जारी की गई है.

रजिस्ट्रार जरनल विवेक भारती की तरफ से जो अधिसूचना जारी हुई है, उसके अनुसार काशीपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र को सिविल जज जूनियर डिवीजन देहरादून बनाया गया है. इसके अलावा ऐश्वर्य बोरा सिविल जज जूनियर डिवीजन रुड़की से ज्युडिसीएल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट बागेश्वर, चन्देश्वरी सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीनगर से ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लक्सर, राजेंद्र कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन ऋषिकेश का सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वाराहाट, कल्पना सिविल जज जूनियर डिवीजन काशीपुर का फर्स्ट एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीनगर, पुनीत कुमार फर्स्ट एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन रुड़की का सिविल जन जूनियर डिवीजन बागेश्वर बनाया गया है.
पढ़ें-uttarakhand weather: अब गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अगले 2 हफ्ते शुष्क रहेगा मौसम

इसके अलावा प्रकाश चन्द्र ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट देहरादून का सिविल जज जूनियर डिवीजन उत्तरकाशी, रिजवान अंसारी सिविल जज जूनियर डिवीजन बागेश्वर का सिविल जज जूनियर डिवीजन रुद्रपुर, रजनीश मोहन सिविल जज जूनियर डिवीजन टनकपुर का सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीनगर, कंचन चौधरी सिविल जज जूनियर डिवीजन रुद्रपुर का फर्स्ट एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन रुद्रपुर, शिवानी नाहर सिविल जज जूनियर डिवीजन रानीखेत का ज्युडिसीएल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट फर्स्ट रुड़की, लवल कुमार वर्मा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय रुद्रपुर का सिविल जज जूनियर डिवीजन गरुड़, उर्वशी रावत ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट ऋषिकेश का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट फर्स्ट देहरादून तबादला किया गया है.

इसके साथ ही करिश्मा डंगवाल फर्स्ट एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन काशीपुर का सिविल जज जूनियर डिवीजन काशीपुर, जसमीत कौर ज्युडिसीएल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट फर्स्ट रुड़की का सिविल जज जूनियर डिवीजन रानीखेत, रुचिका गोयल सेकेंड एडिशनल सिविल जज जयूनिर डिवीजन काशीपुर से फर्स्ट एडिशनल सिविल जज जूनियर डीविजन नैनीताल, प्रतीक मथेला सिविल जज जूनियर डिवीजन सितारगंज से ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट पौड़ी, विनीत कुमार श्रीवास्तव सेकेंड एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन देहरादून का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट काशीपुर, दीप्ति पंत थर्ड एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन देहरादून का एडिशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन काशीपुर, आशीष तिवारी सिविल जज जूनियर डिवीजन पौड़ी का सिविल जज जूनियर डिवीजन रुड़की, प्रतीक्षा सेकेंड सिविल जज जूनियर डिवीजन रुड़की का सिविल जज जूनियर डिवीजन पौड़ी ट्रांसफर किया गया है. पढ़ें-पिथौरागढ़ में मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने का मामला, HC ने डीजी हेल्थ से मांगा जवाब

वहीं, हरीश कुमार गोयल, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय, देहरादून को निदेशक, उत्तराखंड न्यायिक एवं कानूनी अकादमी भवाली स्थान्तरित किया गया है, जबकि उजाला भवाली के निदेशक नितिन शर्मा को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देहरादून बनाया गया है.

राजीव कुमार खुल्बे, सदस्य-सचिव, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बागेश्वर व जिला न्यायाधीश बागेश्वर एसएमडी दानिश को सचिव संसदीय एव विधायी कार्य देहरादून स्थान्तरित किया जा रहा है. अनुज कुमार संगल, रजिस्ट्रार (सतर्कता) को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव के कार्यालय का प्रभार भी दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details