नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उधम सिंह नगर के कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने के मामले में फिर से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सचिव खनन को 16 मार्च को हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए है.
खंडपीठ ने मामले की अगली हेतु 16 मार्च की तिथि नियत की है. शनिवार को मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश विपीन सांघी व न्यायमूर्ति आली कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई. मामले के अनुसार उधमसिंह नगर निवासी रमेश लाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
पढ़ें-Assembly Backdoor Recruitment Case: निष्कासित कर्मचारियों के मामले पर HC ने विधानसभा सचिवालय की जांच रिपोर्ट मांगी