उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलत आंकड़े पेश कर किसानों को लिया 'लूट', HC ने सरकार और SBI जनरल इंश्योरेंस से मांगा जवाब - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

प्रधानमंत्री फसल बीमा का पैसा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम दिए जाने का मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है. इस मामले में कोर्ट में एक जनहित याचिक दायर की गई थी, जिस पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई की.

Uttarakhand High Court
उत्तराखंड हाईकोर्ट

By

Published : Jan 6, 2022, 4:34 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा का पैसा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम दिए जाने के मामले पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार, डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, सचिव कृषि, केंद्र सरकार, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और एनसी एम एसएल कंपनी मुंबई को नोटिस जारी कर 23 फरवरी तक जवाब पेश करने को (Uttarakhand High Court seeks response) कहा है.

मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियत की है. मामले के अनुसार नैनीताल निवासी अजीत सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने कहा था कि नैनीताल जिले के 42,300 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ की फसल का 2020 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया था. लेकिन डेटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी मुंबई द्वारा गलत आंकड़े दिए गए, इसकी वजह से बीमे का पैसा कम दिया और कुछ को तो दिया ही नहीं गया.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में अतिक्रमण मामला, HC ने CS को दिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

याचिकाकर्ता के मुताबिक किसानों ने इस मामले की शिकायत पीएमओ से भी की थी. यह मामला संसद में भी उठा था. किसानों ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और एनसी एम एसएल कंपनी मुंबई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके नुकसान का पैसा दिलाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details