नैनीताल: मंगोली क्षेत्र में उत्तराखंड हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी की कार को किसी व्यक्ति ने रॉन्ग साइड से जोरदार टक्कर मार दी. इस वजह से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही समीक्षा अधिकारी को मामूली चोट आई है. घटना के बाद समीक्षा अधिकारी के द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कोतवाली पहुंचे समीक्षा अधिकारी महक सिंह का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ नैनीताल की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान नैनीताल से कालाढूंगी की तरफ जा रही चंडीगढ़ नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी. विरोध करने पर कार चालक के द्वारा उनके साथ अभद्रता एवं मारपीट भी की गई. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो कार सवार दोनों युवक फरार हो गए.
पढ़ें-पिथौरागढ़ नाबालिग गैंगरेप केस: HC का पीड़िता को सुरक्षा देने का आदेश, पुलिस को लगाई फटकार
समीक्षा अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. महक सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि बीते 11 अप्रैल को वह परिवार के साथ अपने निजी वाहन से नैनीताल से कालाढूंगी की तरफ जा रहा थे. वह मंगोली क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी संख्या सीएच01-बीजे-3008 ने गलत दिशा में आकर उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.