उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC को आदेश- राजस्व और वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हयाया जाए अतिक्रमण, फोटो के साथ कोर्ट में पेश करे रिपोर्ट

Uttarakhand High Court नैनीताल हाईकोर्ट में दिल्ली निवासी प्रभात गांधी के पत्र पर आज सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है. दरअसल पदमपुरी में वन विभाग की भूमि व रोड के किनारे कुछ लोगों ने संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण किया है. जिसकों लेकर प्रभात गांधी ने याचिका दायर की थी.

Uttarakhand High Court
Uttarakhand High Court

By

Published : Jul 26, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:22 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल के पदमपुरी में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने को लेकर दिल्ली निवासी प्रभात गांधी के पत्र पर संज्ञान लेकर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका का क्षेत्र विस्तृत करते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और डीएफओ को आदेश दिए हैं.

कोर्ट ने जिलाधिकारियों और डीएफओ को राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गों, राजस्व की भूमि और वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने से पहले की और अतिक्रमण हटाने के बाद की फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट शपथपत्र के माध्यम से चार सप्ताह के भीतर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें:वन दरोगा भर्ती के मामले में हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को किया निरस्त

कोर्ट ने पदमपुरी में वन विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जिलाधिकारी व इससे संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अग्रिम आदेश से अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट पेश करें. मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है. मामले के अनुसार दिल्ली निवासी प्रभात गांधी ने मुख्य न्यायधीश को पत्र भेजकर कहा है कि नैनीताल के पदमपुरी में वन विभाग की भूमि व रोड के किनारे कुछ लोगों ने संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण किया है. जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा इसे हटाया जाए.
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष की जांच के आदेश पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details