नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के कृषि सचिव हरबंस चुग को अवमानना नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कृषि सचिव को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर निवासी गणेश उपाध्याय ने नैनीताल हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि किसानों के धान और गेहूं का भुगतान 48 घंटे से लेकर एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाए. कोर्ट ने कृषि उपज के त्वरित भुगतान के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश के बावजूद भी राज्य सरकार ने किसानों का भुगतान नहीं किया. जिस पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी.