नैनीताल: नंधौर इको सेंसिटिव वन क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा बाढ़ राहत स्कीम के तहत माइनिंग की अनुमति देने के खिलाफ दायर याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने बाढ़ राहत कार्य के तहत नदी में होने वाले माइनिंग से दोहन पर लगी रोक को आगे बढ़ाते हुए सरकार को चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.
मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी. बता दें कि चोरगलिया निवासी दिनेश कुमार चंदोला ने बाढ़ राहत स्कीम के तहत माइनिंग की अनुमति देने के खिलाफ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें:Road Safety World Series: क्रिकेट मैचों को लेकर देहरादून का रूट डायवर्ट, ये खबर पढ़ लें