नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने सूखाताल में सौंदर्यीकरण के नाम पर हो रहे भारी भरकम निर्माण कार्यों पर रोक व अतिक्रमण हटाने को लेकर स्वयं संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने प्रदेश में वेटलैंड के बारे में अथॉरिटी से एक माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही झील के आसपास रहने वाले लोगों के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है.
सुनवाई के दौरान वेटलैंड अथॉरिटी की तरफ से कोर्ट को अवगत कराया कि उनके पास प्रदेश में वेटलैंड की रिपोर्ट आ चुकी है. जिला अधिकारी नैनीताल ने भी सूखाताल व एक अन्य झील को वेटलैंड घोषित करने के लिए अपनी रिपोर्ट स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी को भेज दी है. इसलिए रिपोर्ट पेश करने के लिए उन्हें समय दिया जाए. वहीं जनहित याचिका में सूखाताल झील के आसपास रहने वाले लोगों ने प्राथर्ना पत्र देकर कहा कि झील भरने से उनके घरों में पानी घुस गया है. इसलिए पानी की निकासी की जाए. लेकिन कोर्ट ने उनके प्राथर्ना पत्र को खारीज कर दिया है. मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.
ये भी पढे़ंःवेटलैंड भूमि पर HC ने सभी जिलाधिकारियों से मांगा जवाब, 4 हफ्ते का दिया टाइम