उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉन प्रेम प्रकाश पांडे का हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में होगा इलाज, जेल में खुद बनाएगा खाना - Don Prem Prakash Pandey Haldwani Medical College

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चमोली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी का इलाज मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कराने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें जेल में अपना खाना खुद बनाने की अनुमति देने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 5:33 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने चमोली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी (Don Prem Prakash Pandey) की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को याचिकाकर्ता का इलाज मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कराने का आदेश दिया है. संजय मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार को यह भी निर्देश दिए हैं कि जब वह पेशी के लिए अन्य राज्यों में जाएं तो उत्तराखंड की पुलिस ही उन्हें लाए और ले जाया करे. कोर्ट ने कहा कि उन्हें जेल में अपना खाना खुद बनाने की अनुमति दें.

दरअसल पौड़ी जेल में बंद डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया कि वो कई महीनों से हृदय रोग से पीड़ित है. याचिका में कहा गया कि जब वे जेल से अस्पताल जाते हैं तो पुलिस उन्हें किसी भी अस्पताल में ले जाती है, जिससे उनकी दिक्कतें ठीक नहीं होती. कहा गया कि उनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया जाए. याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह भी प्रार्थना की है कि उन्हें जले में स्वयं खाना बनाने दिया जाए. क्योंकि दो बार उन्हें जहर युक्त खाना दिया गया, जिसको खाने से बिल्ली की मौत भी हो गयी थी.

ये भी पढ़ें: HC की एकल पीठ के फैसले को डबल बेंच ने पलटा, जनता इंटर कॉलेज जखेटी में प्रशासक नियुक्त

हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि उनके खिलाफ कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जब वो पेशी के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं तो उत्तराखंड की पुलिस उस राज्य के बॉर्डर तक ही उन्हें ले जाती है, उसके बाद उन्हें उस राज्य की पुलिस को सौंप दिया जाता है. याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई कि उन्हें किसी भी राज्य में पेशी के लिए उत्तराखंड की पुलिस ही लाया और ले जाया करे. उन्हें राज्यों की पुलिस को नहीं सौंपा जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details