नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने रामनगर स्कूल के खेल मैदान में लगाई जा रही नुमाइश के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने राज्य सरकार, जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर पालिका, निदेशक खेल निदेशालय, मथुरा दत्त प्रसाद हिन्दू इंटर कॉलेज व निदेशक अर्बन डेवलपमेंट को नोटिस जारी कर 23 मार्च तक जवाब पेश करने को कहा है.
उत्तराखंड HC ने रामनगर खेल मैदान में जारी नुमाइश पर लगाई रोक, सरकार समेत 7 को भेजा नोटिस - रामनगर स्कूल मैदान में चली रही गतिविधियों पर रोक
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रामनगर खेल मैदान में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. कोर्ट ने सरकार समेत 7 को नोटिस भेजा है.
साथ ही खंडपीठ ने खेल मैदान में लगाई जा रही नुमाइश व व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ ही कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च की तिथि नियत की गई है.
ये भी पढ़ेंः HC में हुई दून विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, जानें क्या हुआ
मामले के मुताबिक, शदाब उल हक रामनगर स्पोर्ट क्लब के सदस्य ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि रामनगर के मथुरा दत्त प्रसाद हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान को 1913 में खेल गतिविधियों के लिए निशुल्क लीज पर दिया गया था. जिससे वहां पर खेल गतिविधियां हो सकें. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस खेल मैदान से कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं या कर रहे हैं. वर्तमान में इस मैदान पर जो व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही हैं, उससे खेल मैदान को क्षति पहुंचने के साथ ही खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. इसलिए इस रोक लगाई जाए.