उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ हिमाचल में वरिष्ठ न्यायाधीश का पद करेंगे ग्रहण - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

उत्तराखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से हिमाचल हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी गयी थी. राष्ट्रपति से कॉलेजियम की सिफारिश मंजूर होने के बाद वह हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर पद ग्रहण करेंगे.

नैनीताल हाई कोर्ट
नैनीताल हाई कोर्ट

By

Published : Dec 17, 2020, 9:29 PM IST

शिमला: उत्तराखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से हिमाचल हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी गयी थी. राष्ट्रपति से कॉलिजियम की सिफारिश मंजूर होने के बाद वह हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर पद ग्रहण करेंगे.

कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट हुआ था तबादला

न्यायाधीश मलिमथ का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट किया गया था और पांच मार्च 2020 को उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. 28 जुलाई 2020 से ये उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.

पढ़ें-भीमताल-नौकुचियाताल झीलों में मछलियों का अवैध शिकार, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

25 मई 1962 को हुआ था जन्म

25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलिमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी. 18 फरवरी 2008 को वह कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 17 फरवरी 2010 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details