उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला जज धनंजय चतुर्वेदी बहाल, HC ने सस्पेंशन ऑर्डर और चार्जशीट की रद्द, जानें कोर्ट रूम में क्या हुआ - उत्तराखंड हाईकोर्ट

District Judge Dhananjay Chaturvedi reinstated उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी के निलंबन आदेश और चार्जशीट को रद्द कर दिया है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के तरफ से उनके अधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के नियमों के अनुसार किसी न्यायिक अधिकारी की शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से की जानी आवश्यक है, जो इस मामले में नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 9, 2024, 10:38 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी के निलंबन आदेश व चार्जशीट को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में 29 दिसंबर को जिला जज धनंजय चतुर्वेदी की याचिका सुनवाई को पेश हुई थी. जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा उन्हें 24 जुलाई 2023 को निलंबित करने व 10 अगस्त 2023 को चार्जशीट जारी करने को चुनौती दी थी.

जज धनंजय चतुर्वेदी पर आरोप था कि उनके जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के पद पर रहने के दौरान गवाह के बयानों की रिकॉर्डिंग हुई, जो हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा उन्होंने चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के फोन की कॉल डिटेल प्राप्त की. जो एक महिला की निजता व व्यक्तिगत अधिकार का उल्लंघन है. यह उत्तराखंड सरकारी सेवा नियमावली के खिलाफ है. इस मामले की एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के जनरल रजिस्ट्रार विजिलेंस और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शिकायत की थी. जिसमें न्यायालय में हुई रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव भी थी.

शिकायत पत्र में नहीं थे हस्ताक्षर: इन आरोपों के संबंध में याचिकाकर्ता की ओर से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जिस अधिवक्ता ने यह शिकायत भेजी है. वह जिला बार एसोसिएशन चमोली में पंजीकृत नहीं है. इसके अलावा शिकायत पत्र में न तो दिनांक है और न ही उसमें हस्ताक्षर हैं. उसके अलावा हाईकोर्ट के नियमों के अनुसार किसी न्यायिक अधिकारी की शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से की जानी आवश्यक है, जो इस मामले में नहीं हुआ है. इसके अलावा शिकायत पत्र चमोली डाकघर से भेजने के बजाए हल्द्वानी डाकघर से भेजा गया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल निलंबित, HC ने इस मामले में किया सस्पेंड

जज ने बताई साजिश: याचिका में कहा गया है कि उन्हें इस मामले में साजिशन फंसाया गया है. ग्रुप डी महिला कर्मचारी का आचरण संदेहास्पद है. वह चमोली के पूर्ववर्ती जिला जज के संपर्क में थी. 6 मई की रात उनकी लोकेशन देहरादून में उक्त न्यायिक अधिकारी के आवास में मिली. उक्त न्यायिक अधिकारी व उनके बैच के अधिकारियों में वरिष्ठता के विवाद के कारण संभवत् साजिश की गई हो, जिसमें इस ग्रुप डी महिला कर्मचारी का उपयोग हुआ हो.

नेचर कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग होने का अंदेशा: याचिकाकर्ता के मुताबिक, वे किडनी की पथरी से ग्रसित हैं. जिस कारण उन्हें कई बार शौचालय जाना पड़ता है. हो सकता उनकी इसी परेशानी का फायदा वीडियो रिकॉर्डिंग में किया गया हो. हाईकोर्ट ने इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा 22 दिसंबर 2014 को जारी सर्कुलर जिसके अनुसार किसी न्यायिक अधिकारी की शिकायत शपथ पत्र में देना आवश्यक है, के आधार पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी के निलंबन आदेश व उन्हें दिए गए चार्जशीट को रद्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details