नैनीतालःउत्तराखंड उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने आदिवासी राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा जारी शिक्षकों की नियुक्तियों की विज्ञप्तियों का क्रियान्वयन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कालसी, देहरादून में कार्यरत शिक्षक चंद्रमोहन शर्मा व सचिन चमोली सहित अन्य ने ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएशन अध्यापकों के द्वारा दो याचिकाएं उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर कर आदिवासी राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा जारी शिक्षकों की नियुक्तियों की दो विज्ञप्तियों को निरस्त करने की मांग की गई.
याचिकाकर्ता की ओर से तर्क प्रस्तुत किया गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी, भारत सरकार के आदिवासी मामलों के मंत्रालय के आदेशों के तहत स्थापित है. साथ ही मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार ही विद्यालय का संचालन हेतु प्रदेश स्तर पर एकलव्य विद्यालय संगठन समिति स्थापित की गई है. समिति भी उत्तराखंड सरकार के आदिवासी सामाजिक सुधार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है और आवासीय विद्यालय में शैक्षिक व गैर शैक्षिक कमचारियों की नियुक्ति का अधिकार भी एकलव्य विद्यालय संगठन समिति में निहित है. परंतु जुलाई 2023 में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित आदिवासी राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा भारत वर्ष के समस्त एकलव्य विद्यालयों में ट्रेंड ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापकों की नियुक्ति किए जाने हेतु दो विज्ञप्तियों जारी की गई.