उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी कोतवाली को मिला का सर्वश्रष्ठ थाने का अवॉर्ड - केंद्रीय गृह मंत्रालय

पुलिस कार्रवाई मापदंडों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड से हल्द्वानी कोतवाली को सर्वश्रेष्ठ थाने का अवॉर्ड दिया गया है.

हल्द्वानी कोतवाली को मिला का सर्वश्रष्ठ थाने का अवार्ड
हल्द्वानी कोतवाली को मिला का सर्वश्रष्ठ थाने का अवार्ड

By

Published : Apr 6, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:27 PM IST

हल्द्वानी:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड से हल्द्वानी कोतवाली को सर्वश्रेष्ठ थाने का अवॉर्ड दिया है. हल्द्वानी थाने को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश का थाना चयनित किए जाने पर डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाली टीम को शुभकामनाएं दी. साथ ही टीम को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन का हाल, देखिए ISBT का रियलिटी चेक

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देशभर के अलग-अलग राज्यों से पुलिस कार्रवाई मापदंडों के आधार पर बेस्ट थाना और कोतवाली को चुनता है. इसी क्रम में वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड से हल्द्वानी कोतवाली को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में चुना गया है.

हल्द्वानी के एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि इस उपलब्धि के लिए हल्द्वानी पुलिस के जवान लगातार अपना योगदान दिया है. बेहतर पुलिसिंग साफ-सफाई और पब्लिक डीलिंग के बीच उन्होंने पुलिस ने बेहतर काम किया है. जिसको देखते हुए हल्द्वानी कोतवाली को पूरे प्रदेश में बेहतर कोतवाली का स्थान मिला है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details