उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब बुजुर्गों का ख्याल रखेगी सरकार, घर पर उपलब्ध करवाएगी सभी सुविधाएं - उत्तराखंड में बुजुर्गों के देखभाल के लिए समाज कल्याण विभाग ने बनाई योजना

उत्तराखंड सरकार अब बुजुर्गों का ख्याल रखेगी. सरकार उन्हें घर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

Uttarakhand government will take care of the elderly
अब बुजुर्गों का ख्याल रखेगी सरकार

By

Published : Jan 16, 2021, 6:25 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार निजी संस्था के माध्यम से बुजुर्गों का ख्याल रखने जा रही है. योजना के अंतर्गत निजी संस्था प्रदेश के सभी बुजुर्गों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य, देखभाल, पोषण के साथ-साथ उनको मनोरंजन आध्यात्मिक और धार्मिक सुविधा उपलब्ध कराएगी. ताकि बुजुर्ग अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में अच्छी जिंदगी गुजर बसर कर सकें.

समाज कल्याण निदेशक विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. जिस पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है. उत्तराखंड के करीब 9 लाख वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोबाइल केयर यूनिट और फिजियोथैरेपी क्लिनिक के साथ-साथ बुजुर्गों की स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी. योजना के तहत मल्टी सर्विस सेंटर संचालित किए जाएंगे, जहां बुजुर्गों को मनोरंजन आध्यात्मिक और धार्मिक जानकारी मिल सकेगी.

पढ़ें-रुड़की: हादसे को न्योता दे रहा गंगनहर पर बना पुल, कुंभ तैयारियों की खुली पोल

इसके अलावा उनके स्वास्थ्य और उनके पोषण आश्रय और जानमाल की सुरक्षा के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है. यही नहीं बुजुर्गों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी जोड़ा जाएगा. जिसमें बुजुर्ग एक साथ इकट्ठा होकर सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर एकाकी जीवन से छुटकारा पा सकेंगे.

पढ़ें-ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि पूरी कार्य योजना के लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है. योजना को संचालित करने के लिए अनुभवी एजेंसियों की चयन प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं. जल्द ही इन सुविधाओं का फायदा प्रदेश के बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को मिलना शुरू हो जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details